आज दिनांक 9/12/2021 को सक्षम, उत्तरी विभाग,महिला प्रमुख,संजना पाल द्वारा रोहिणी सेक्टर-1 में जागरूक माता विकलांग मुक्त शिशु के अंतर्गत 15 महिलाओं की बैठक रही।आज की बैठक का कुछ श्रेय मेरी बेटी कीर्तिका व उनकी फ्रेंड मिष्ठी को जाता है आप दोनों ने आज की मीटिंग के लिए मेरा सहयोग किया। इस बैठक में तीन गर्भवती महिला और एक दिव्यांग थी उन्हें सक्षम द्वारा दिए गए विषय व समस्या, समाधान, दवाइयां आदि पर चर्चा महत्वपूर्ण लगी।वह बहुत खुशी थी कि कोई तो ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दिव्यांगों के लिए दिन रात लगे हुए हैं इसके अलावा आज एक थोड़ा अलग विषय भी आया एक महिला ने सुझाव दिया कि यदि उन्हें व अन्य महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से कोई सलाह लेनी हो या कोई दिव्यांग महिला के लिए सुविधा चाहिए हो तो रोहिणी जिले में कोई केंद्र हो जहां महिलाओं को हर तरह की सलाह मिल सके। ..सक्षम भारत समर्थ भारत ....जय हिंद🙏