दिनांक 10/12/2021 को रामकृष्ण पुरम विभाग महिला प्रमुख नीलम जी द्वारा “जागरूक माँ विकलांगता मुक्त शिशु” अभियान के अन्तर्गत बैठक रखी गई। बैठक में 10 महिलाएँ उपस्थित रहीं।एक दिव्यांग बालक भी था जिसकी कमर से पैरों तक स्थिति ख़राब थी। महिलाओं को जागरूक करने के लिए विषय विस्तार से रखा व परिचर्चा की।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳