दिनांक 7/12/ 2021 सक्षम,उत्तरी विभाग,महिला प्रमुख,संजना पाल द्वारा "जागरूक मां विकलांग मुक्त शिशु" के अंतर्गत सुल्तानपुरी के आंगनवाड़ी नंबर 66 में आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती कविता कौर जी व श्रीमती अनिल चिकारा जी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें 38 बहनों ने भाग लिया।जिसमें की 5 गर्भवती महिलाएं और 8 दिव्यांगजन भी आए।जिसमें से 4 बच्चे थे। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि थोड़ी सी जागरूकता की कमी की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि यह महत्वपूर्ण जानकारी माताओं को पहले मिल गई होती और समय पर इलाज हो गया होता तो आज उन्हें इतनी गहन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता परंतु अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है।हमारा अभियान ही इसलिए हो रहा है ताकि पूरा भारत विकलांग मुक्त भारत बन सके हम इस पर कार्य कर रहे हैं पूरी दिल्ली में यह अभियान चलाया जा रहा है।..सक्षम भारत समर्थ भारत जय हिंद🙏