Tuesday, December 7, 2021

Mahila Awareness Camp 6/12/2021

दिनांक 6/12/2021 को सक्षम, उत्तरी विभाग, महिला प्रमुख संजना पाल द्वारा "जागरूक मां विकलांग मुक्त शिशु" के अंतर्गत सुल्तानपुरी में आंगनवाड़ी नंबर 65 में श्रीमती पवन देवी जी व श्रीमती अनिल चिकारा जी द्वारा बैठक हुई। जिसमें 15 महिलाओं की सहभागिता रही आज उन्हें दिव्यांगता का अर्थ बताया वह यह भी समझाया की वह विकलांग नहीं बल्कि दिव्यांग है सभी बहनों को बैठक में आना व मातृ शिशु विषय पर जानकारी महत्वपूर्ण लगी इसके लिए उन्होंने सक्षम का धन्यवाद भी किया कि यह महत्वपूर्ण जानकारी उन तक पहुंचाई गई। .....सक्षम भारत समर्थ भारत समृद्ध व सुदृढ़ भारत जय हिंद🙏