दिनांक 11/12/2021 को सक्षम उत्तरी विभाग से विभा पाण्डेय व झंडेवाल्न से महिला प्रमुख डॉ ममता द्वारा बैठक हुई इसमें 15 महिलाएं स्ममिलित हुई l इस बैठक में एक सात साल का विकलांग बालक था बाकी महिलाओं को हमने जागरूक होने की प्रेरणा दी तथा विकलांग बालक की हर संभव मदद करने का प्रयास किया। हम इस अभियान से बहुत से बहुत महिलाओं को जागरूक कर पाएंगे जिससे जागरूक मां और विकलांग मुक्त शिशु पूर्ण भारत में हो l सक्षम भारत समर्थ भारत 🙏🙏🙏