दिनांक : 05/12/2021 को सक्षम पूर्वी विभाग के इन्द्रप्रस्थ जिले में प्रीत विहार नगर महिला प्रमुख बबीता जी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बहनों के समक्ष "जागरूक माँ, स्वस्थ शिशु" के अंतर्गत एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । पूर्वी विभाग से सचिव श्रीमती वंदना जी ने बैठक में सम्मिलित सभी बहनों को विषय की जानकारी दी। परिचर्चा में सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विषय को ध्यान से सुना और समझा।कार्यक्रम में कुल 12 बहनों की उपस्थिति रही।
सक्षम भारत समर्थ भारत