दिनांक 4/12/2021 को झण्डेवालान विभाग महिला प्रमुख श्रीमती ममता जी के निवास मुखर्जी नगर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली प्रान्त सह-महिला प्रमुख श्रीमती रेखा जी द्वारा “सक्षम” व “जागरूक माँ विकलांगता मुक्त शिशु” विषय विस्तार पूर्वक रखे गए तत्पश्चात् परिचर्चा रहीं। 8 बहनों की उपस्थिति रही। 5 बहनों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरे। प्रसन्नता की बात रही कि ममता जी के पूरे परिवार ने नेत्रदान का संकल्प लिया।
🇮🇳 सक्षम भारत - समर्थ भारत 🇮🇳