आज दिनांक 2/12/2021 को उत्तरी विभाग महिला प्रमुख संजना पाल द्वारा सुल्तानपुरी के आंगनवाड़ी में 25 बहनों के समक्ष "जागरूक मां विकलांगता मुक्त शिशु" के अंतर्गत विषय रखा गया। जिसमें सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने विषय को ध्यान से सुना और समझा व आगे के अभियान और कार्यक्रम के लिए समय और दिन निर्धारित किया गया,