Friday, December 3, 2021

Women awareness program on Birth of Healthy Child (Poorvi Vibhag)

 दिनांक : 2/12/2021   को पूर्वी विभाग की सह महिला प्रमुख  ऋतु त्रिपाठी ट्वारा बहनों के समक्ष "जागरूक माँ, स्वस्थ शिशु" के अंतर्गत एक परिचर्चा का आयोजन किया गया ।  ' होगी माँ जब स्वस्थ और प्रसन्न, तब ही होगा शिशु स्वस्थ बदन ',  श्लोगन के साथ ही महिलाओं को पौष्टिक आहार के विषय   में जागरूक किया गया जिसमें सभी बहनों ने  बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने विषय को ध्यान से सुना और समझा । पूर्वी विभाग के अध्यक्ष श्री ओमपाल भाई साहब ने बैठक में सम्मिलित सभी बहनों तथा बंधुजनों को सक्षम के उद्देश्य तथा सामाजिक उद्देश्यों में दिव्यांग  जनों के लिए सक्षम की महत्वपूर्ण भागीदारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में कुल  17 ( सत्रह ) लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें 15 ( पंद्रह ) महिलाएँ तथा  2 (दो )  बंधुजन थे ।

कार्यक्रम से संबंधित कुछ झलकियाँ -