Friday, December 3, 2021

Awareness program for Mothers to give Birth to Healthy Child 20/11/21

 आज दिनांक 20/11/2021 को “जागरूक माँ विकलांगता मुक्त शिशु” अभियान के अन्तर्गत नंगली जालिब गाँव के प्राचीन शिव मंदिर में प्रान्त सह-महिला प्रमुख श्रीमती रेखा जी द्वारा बहनों के समक्ष विस्तार पूर्वक विषय रखा गया। मंदिर की प्रधान श्रीमती दिशा चौधरी जी का सहयोग रहा। दिशा जी समय-समय पर सक्षम को सहयोग करती रहती हैं।

🇮🇳 सक्षम भारत     समर्थ भारत 🇮🇳