दिनांक 7/3/2021 को दिल्ली प्रान्त महिला आयाम द्वारा “विश्व महिला दिवस” भगिनी निवेदिता छात्रावास, बुराडी में मनाया गया। दीप प्रज्वलन के साथ वंदना डॉ पूजा जी( केशवपुरम विभाग) ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती रीटा जी रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्रुति कालरा जी (संगीत विभागाध्यक्ष, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज) रहीं। छात्रावास की कु. शिम्पी ने स्व रचित कविता प्रस्तुत की, कु. मोहिनी ने महिला सशक्तिकरण विषय लिया व कु. गुलशन ने गीत प्रस्तुत किया। जागरूक माँ स्वस्थ शिशु विषय रीटा जी ने लिया । सक्षम गीत कु. मानसी (युवा प्रमुख, पश्चिमी विभाग) ने गाया। सक्षम विषय व स्व परिचय कु. हिमांशी ( प्रचार विभाग) ने लिया। मंच संचालन श्रीमती रेखा जी (सह-महिला प्रमुख, दिल्ली प्रान्त) ने किया। मुख्य अतिथि डॉ श्रुति जी ने बताया कि दृष्टिबाधित होते हुए उन्हें किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और कैसे वे इस पद तक पहुँचीं। The Vinayak Woman Blind Welfare Society, बुराडी की संचालिका श्रीमती नीतू जी जो स्वयं दृष्टिबाधित है अपने छात्रावास की बालिकाओं के साथ उपस्थित रही। दिव्यांग बहनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। सभी बहनों को Stoles व मिठाई बाँटी गई। धन्यवाद प्रस्ताव व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दिल्ली प्रान्त अध्यक्ष श्री सतीश जी, उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी व सचिव श्री गोपाल जी का सहयोग व मार्गदर्शन रहा। प्रचार प्रमुख हेमलता जी, श्रीमती कान्ता जी, सुश्री प्रोमिला जी व श्रीमती परमेश्वरी जी का भी सहयोग रहा।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳