दिनांक 14/01/2021 को सक्षम महिला आयाम द्वारा “मकर संक्रांति उत्सव” केशव विहार, मायापुरी, सेवा बस्ती में सेवा भारती के सेवा केन्द्र में मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती उमा जी (जनक ज़िला महिला प्रमुख, सेवा भारती) रहीं। अध्यक्षा रहीं श्रीमती रीटा जी (दिल्ली प्रान्त महिला प्रमुख) मकर संक्रांति विषय रेखा जी (दिल्ली प्रान्त सह-महिला प्रमुख) ने लिया। सक्षम विषय वंदना जी (पूर्वी विभाग सह-सचिव) ने लिया। सक्षम गीत मानसी जी ( पश्चिमी विभाग युवा प्रमुख) ने गाया। “जागरूक माँ स्वस्थ शिशु” विषय रीटा जी ने लिया। मंच संचालन रेखा जी व मीनू जी (आर.के.विभाग उपाध्यक्ष) ने किया। प्रांत से माम चंद जी (दिल्ली प्रान्त सह-सचिव) का सान्निध्य रहा। हिमांशी जी, अनुराधा जी, साधना जी व भगिनी निवेदिता छात्रावास की कुछ बहनें भी उपस्थित रही। जनक ज़िला युवा प्रमुख संतोष जी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में 15 दिव्यांग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
🇮🇳 सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳